Video: वो पल जब शुभांशु शुक्‍ला कैप्‍सूल से बाहर आए देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ग्रेस से जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बाहर निकले, तो वह पल इतिहास में दर्ज हो गया. समुद्र में सफल स्प्लैशडाउन के बाद जैसे ही कैप्सूल खोला गया, शुभांशु मुस्कुराते हुए बाहर आए. उन्होंने अपने दोनों हाथ हिलाकर सभी को अभिवादन किया, मानो अंतरिक्ष से वापस आने की खुशी पूरी दुनिया से साझा कर रहे हों.

Video: वो पल जब शुभांशु शुक्‍ला कैप्‍सूल से बाहर आए देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद