नाग पंचमी 2024: इस दिन जरूर पिलाए नाग वासुकी को दूध भोलेबाबा भी हो जाएंगे प्र
Nag Panchami 2024: नाग वासुकी मंदिर के पुजारी पंडित श्याम बिहारी मिश्र बताते हैं कि नाग पंचमी के दिन नागों के राजा नाग वासुकी को दूध पिलाने के बाद भक्तों का काल सर्प दोष ठीक हो जाता है. इसके साथ ही भगवान शिव की आराधना से जीवन के ग्रह नक्षत्र भी ठीक चलने लगते हैं. इसलिए सावन के पवित्र माह में भक्त भगवान शिव की एवं नागों के राजा की उपासना करते हैं.
