परफेक्ट पिज्जा बेस्ट डेजर्ट और कमाल एंबिएंस शानदार है नोएडा का यह कैफे
परफेक्ट पिज्जा बेस्ट डेजर्ट और कमाल एंबिएंस शानदार है नोएडा का यह कैफे
Say Fontina Review: गूगल पर हम सभी बेस्ट कैफे सर्च करते हैं. आपके इसी काम को आसान बना रहा है लोकल 18. अगर आप अपने दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो पहुंच जाएं से फॉन्टिना (Say Fontina). यूनिक मेन्यू, शानदार एंबिएंस और लाजवाब स्वाद के लिए इस कैफे को जाना जाता है. यहां खाने में क्या-क्या खास मिलेगा, जानें इस आर्टिकल में.
अमेठी: बागवानी की खेती में गेहूं और धान की परंपरागत खेती से अधिक फायदा होता है. इसका उदाहरण अमेठी जिला है. यहां कई किसान बागवानी की तरफ अपना मुख मोड़ रहे हैं और उन्हें फायदा भी हो रहा है. ऐसे ही एक किसान अमरूद की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान ने अमरूद की खेती एक एकड़ में की है. जहां साल में उसे लाखों रुपए का फायदा हो रहा है. वह एक प्रगतिशील किसान के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं.
5 एकड़ में की है अमरूद की खेती
अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर ब्लॉक के रहने वाले किसान केदार सिंह अमरूद की खेती कर रहे हैं. उन्हें धान और गेहूं की अपेक्षा अमरूद की फसल में अधिक फायदा हो रहा है. उन्होंने ताइवान किस्म की अमरूद की प्रजाति 5 एकड़ से अधिक जगह पर तैयार की है. यह मार्च तक फल देता है.
लाखों रुपए का हो रहा है मुनाफा
इसके अलावा उनके खेतों में बारहमासी होने वाले अमरूद भी हैं, जो उनके खेतों में तैयार होकर फल देते हैं. इस काम से केदार सिंह को प्रति एकड़ लाखों रुपए का फायदा होता है और वह इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
जैविक खाद का करते हैं इस्तेमाल
लोकल 18 से बातचीत में करते हुए केदार सिंह ने बताया कि उन्हें खेती किसानी में अधिक फायदा हो रहा है. धान और गेहूं की अपेक्षा करीब 4 से 5 गुना फायदा हो रहा है. वह रासायनिक खादों के बजाय जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं. और उन्हें फायदा हो रहा है उन्होंने कहा कि सभी को खेती किसानी करनी चाहिए. खासकर की बागवानी की खेती में ज्यादा फायदा है.
उद्यान निरीक्षक ने दी जानकारी
वहीं, उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया की समय-समय पर किसानों को खेती किसानी कराई जा रही है, जिससे उन्हें फायदा हो और वह मुनाफा कमा सकें. उन्होंने कहा कि अलग-अलग खेती में अनुदान की भी व्यवस्था है, जिससे किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके.
Tags: Agriculture, Amethi news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed