इस देसी मिक्सी के आगे फेल है ये इलेक्ट्रॉनिक मिक्सर स्वाद के साथ सेहत का भी

आज हम बात कर रहे हैं मसाले पीसने के पारंपरिक उपकरण सिलबट्टा, जिसे कई क्षेत्रों में सिलोटा, सिलोट, सिलबाटु या सिल्लालोढी के नाम से जाना जाता है. ये साधारण सा दिखने वाला उपकरण कई मायनों में अत्यंत लाभकारी है लेकिन शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव और समय की कमी के चलते इसका उपयोग अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में घटता जा रहा है.

इस देसी मिक्सी के आगे फेल है ये इलेक्ट्रॉनिक मिक्सर स्वाद के साथ सेहत का भी