LIVE: अलीगढ़ के खैर में आज CM योगी 5000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

UP News Today Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे यहां खैर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही वे 700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

LIVE: अलीगढ़ के खैर में आज CM योगी 5000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
हाइलाइट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 700 करोड़ की सौगात देंगे अलीगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलीगढ़ जिले के खैर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण को खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. अनूप प्रधान के हाथरस से सांसद चुने जाने के बाद खैर विधानसभा सीट खाली हुयी है. मुख्यमंत्री अपने दौरे में जिले को 700 करोड़ से अधिक की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र व छात्रों को टैबलेट्स का वितरण करेंगे. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रोजगार मेले का शुभारंभ कर 5000 युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र सौंपेंगे. इस रोजगार मेले में 50 कंपनियां शामिल होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई घंटे तक खैर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. Tags: Aligarh news, UP latest news, Up news live todayFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 08:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed