Mumbai News: एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त 6 सूडानी नागरिक गिरफ्तार

National News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा अधिकारियों ने 12 किलोग्राम सोने की तस्करी की कोशिश करते 6 सूडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि इस सोने की कीमत 5.4 करोड़ रपये है. आरोपियों ने एक ने विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में इस सोने के छुपाया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ 6 अन्य सूडानी नागरिक भी थे. उन्हें उनके मूल देश वापस भेज दिया गया.

Mumbai News: एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त 6 सूडानी नागरिक गिरफ्तार
हाइलाइट्समुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की कोशिश12 किलोग्राम सोने की कीमत 5.4 करोड़ रुपयेसुरक्षा अधिकारियों ने 6 सूडानी नागरिकों को किया गिरफ्तार मुंबई. सूडान के 6 नागरिकों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12 किलोग्राम सोने की तस्करी करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त सोने की कीमत करीब 5.4 करोड़ रुपये है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. एक अदालत ने इस मामले में छह सूडानी नागरिकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई. अधिकारी ने कहा कि उपायुक्त मनुदेव जैन के नेतृत्व में मुंबई सीमा शुल्क की वायु खुफिया इकाई (एआईयू) ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से पहुंचे सूडानी यात्रियों के एक समूह से सोना जब्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी इकट्ठा हुए और एआईयू अधिकारियों का ध्यान भंग करने के लिए हंगामा करने लगे ताकि वे तस्करी वाले सोने को वहां से निकाल सकें. हालांकि, एक समन्वित अभियान में अधिकारियों ने एक-एक किलोग्राम वजन की सोने की 12 छड़ें बरामद कीं, जिन्हें सूडानी यात्रियों में से एक ने विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में छुपाया हुआ था.’’ हंगामा करने लगे आरोपी अधिकारी ने कहा कि जिस सूडानी नागरिक ने सोना छुपा रखा था, उसे और हंगामा कर रहे पांच अन्य सूडानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया का लगातार विरोध करके हंगामा करने वाले छह अन्य सूडानी यात्रियों को उनके मूल देश भेज दिया गया और भारत में प्रवेश करने पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें एक अदालत में पेश किया गया. अधिकारी ने बताया कि अदालत ने छह सूडानी नागरिकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gold smuggling case, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 00:00 IST