एक्सपायर था प्लेन उड़ानें थी जारी DGCA की भनक पर AI पर कार्रवाई भारी
DGCA ने एयर इंडिया को उड़ान सुरक्षा में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई है.एक्सपायर्ड एयरवर्दीनेस रिव्यू सर्टिफिकेट (ARC) के बावजूद एयरबस A320 विमान से आठ उड़ानें संचालित होने का मामला सामने आया. इंजीनियर ने गड़बड़ी पकड़ी तो विमान तुरंत ग्राउंड किया गया. DGCA ने कर्मचारियों को डि-रोस्टर कर जांच शुरू की. हालिया ड्रीमलाइनर हादसे के बाद यह लापरवाही एयर इंडिया की सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है.