गोरखपुर : पैथालॉजी लैब वाले के घर आखिर क्यों गाजे-बाजे के साथ पहुंचे ADG जोन जानें पूरा माजरा
गोरखपुर : पैथालॉजी लैब वाले के घर आखिर क्यों गाजे-बाजे के साथ पहुंचे ADG जोन जानें पूरा माजरा
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बकायदा गाजे-बाजे के साथ पैथोलॉजी संचालक अमित गोयल के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान एडीजी, एसपी सिटी और एसडीएम सदर ने भी गोयल को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद तमाम लोग हैरान थे.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बकायदा गाजे-बाजे के साथ पैथोलॉजी संचालक अमित गोयल के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान एडीजी, एसपी सिटी और एसडीएम सदर ने भी पैथोलॉजी लैब संचालक को बकायदा माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया है. अमित गोयल की इस तरह आवभगत देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे.
दरअसल एडीजी अखिल कुमार ने त्रिनेत्र योजना के तहत जोन के सभी 11 जिलों में सीसीटीवी लगाने को लेकर लोगों से अपील की थी. उन्होंने लोगों से अपने नजदीकी चौराहे को गोद लेने की अपील की थी और कहा था कि सीसीटीवी लगाने वाले के घर पहुंचकर उनको सम्मानित किया जाएगा.
एडीजी की इस अपील पर पैथोलॉजी संचालक अमित गोयल ने शहर के बेतियाहाता चौराहे पर खुद के पैसों से सीसीटीवी लगाया. ऐसे में एडीजी, एसपी सिटी और एसडीएम सदर ने पैथोलॉजी संचालक के घर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और साथ ही अन्य लोगों से भी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की अपील की है.
वहीं मीडिया से बातचीत में एडीजी ने कहा कि जोन के सभी 11 जिलों में सीसीटीवी लगाने को लेकर लोगों से अपील की गई है. खासतौर पर शहर के चौराहों को सीसीटीवी से लैस करने को लेकर लोगों से सीसीटीवी लगाने को लेकर सहयोग मांगा गया है, ताकि चौराहों पर लगे सीसीटीवी से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CCTV, Gorakhpur newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 08:56 IST