बांग्लादेश से घुसपैठ कौन करा रहाबंगाल पुलिस- BSF के अलग दावे नेता मैदान में

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के लिए बीएसफ को जिम्मेदार ठहराया है. इसके बाद इस मुद्दे पर बयानबाजी शुरू हो गई है. कई नेताओं ने इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं.

बांग्लादेश से घुसपैठ कौन करा रहाबंगाल पुलिस- BSF के अलग दावे नेता मैदान में
कोलकाता. एक तरफ जहां देश भर में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता है तो, वहीं पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सियासी उठापटक के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने ये कहकर सियासी उठापटक शुरू कर दिया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए जिम्मेदार बीएसएफ है न कि पुलिस और उन्होंने बीएसएफ पर ‘चूक’ करने के आरोप लगाये हैं. डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बल में कुछ कमियां हैं, लेकिन राज्य पुलिस इस मुद्दे से प्रभावी तरीके से निपट रही है. इस बीच आज उत्तर 24 परगना के बागदा से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जो पिछले 2 साल से भारत में रह रहा है और उसने फर्जी नाम से भारतीय पहचान पत्र भी बना रखा था. उधर असम पुलिस ने आज ही अंसारउल्ला बांग्ला टीम के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. जिस घटना ने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है. असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने 35 वर्षीय गाजी रहमान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि STF असम ने अब तक असम, पश्चिम बंगाल और केरल से ABT और AQIS के 12 जिहादी कैडरों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद आज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि राज्य सरकार बीएसएफ को ज़मीन नहीं दे रही है जिससे पूरी सीमा पर फेंसिंग नहीं हो पा रही है. स्पेस में डॉकिंग करने वाला चौथा देश होगा भारत, इसरो ने लॉन्च किया स्पैडेक्स वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि असम तो भाजपा का है, वहां तो डबल इंजन की सरकार है. सिर्फ बंगाल की बात क्यों हो रही है. सीमा पर तो अमित शाह की बीएसएफ है. तब भी तो घुस रहे हैं, वहां त्रिपुरा में घुस रहे हैं वहां तो भाजपा की सरकार है. Tags: Bangladesh, Bangladesh news, BSFFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed