प्र‍ियंका गांधी ने की गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ वादा पूरा करने पर जताई खुशी

कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी की मांग पूरी करते हुए गृहमंत्रालय ने वायनाड लैंडस्‍लाइड को गंभीर प्राकृत‍िक आपदा घोषित क‍िया है. इससे प्र‍ियंका गांधी काफी खुश नजर आईं.

प्र‍ियंका गांधी ने की गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ वादा पूरा करने पर जताई खुशी
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने शायद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की है. इतना ही नहीं, सिर्फ 25 द‍ि‍न में वादा पूरा करने पर खुशी भी जताई है. प्र‍ियंका गांधी 4 द‍िसंबर को संसद सत्र के दौरान शाह से मिली थीं और वायनाड में विनाशकारी लैंडस्‍लाड से हुए नुकसान को गंभीर प्राकृत‍िक आपदा घोष‍ित करने की मांग की थी. सोमवार को गृहमंत्री ने उनकी मांग को मानते हुए वायनाड लैंड्सलाइड को गंभीर प्राकृत‍िक आपदा घोष‍ित कर द‍िया. केरल के वायनाड में 30 जुलाई को मूसलाधार बारिश की वजह से चूरलमाला और मुंडक्कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ. इस आपदा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. हजारों लोगों के घर उजड़ गए. खेत-खल‍िहान बह गए. इसे केरल के इत‍िहास में सबसे भयानक प्राकृत‍िक आपदाओं में से एक माना गया. वहां हालात इतने खराब थे कि लोगों को मदद नहीं मिल पा रही थी. वायनाड से सांसद प्र‍ियंका गांधी जब इन लोगों के बीच गईं, तो उन्‍होंने मुद्दा उठाया और मदद की गुहार लगाई. गृहमंत्री से मिलकर बताया था पीड़‍ितों का दर्द प्र‍ियंका गांधी जब द‍िल्‍ली पहुंचीं तो उन्‍होंने गृहमंत्री से मुलाकात कर पीड़‍ितों का दर्द बयां क‍िया. इसके बाद गृहमंत्रालय के एक आधिकार‍िक सूत्र ने बताया क‍ि सरकार ने लैंडस्‍लाइड की तीव्रता और असर को देखते हुए इसे गंभीर प्राकृत‍िक आपदा घोष‍ित कर द‍िया है. इस बारे में केरल सरकार को एक पत्र भी भेजा गया है. ऐसी आपदाओं में शुरू में राज्‍य सरकार लोगों की मदद करती है और बाद में मंत्र‍ियों की एक टीम इसका अध्‍ययन करती है और राज्‍य सरकार को नेशनल डिजास्‍टर मैनेजमेंट फंड से पैसा लौटा द‍िया जाता है. प्र‍ियंका गांधी ने क्‍या कहा केंद्र के इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी ने खुशी जताई. उन्‍होंने गृृहमंत्री को टैग करते हुए एक्‍स पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने अंततः वायनाड त्रासदी को गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित करने का निर्णय लिया है. इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और यह निश्चित रूप से सही दिशा में एक कदम है. यदि इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी सरकार जल्‍द से जल्‍द आवंटित कर दे तो हम आभारी रहेंगे.’ Tags: Amit shah news, Kerala News, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 22:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed