हाइलाइट्सराहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस घृणा फैला रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग भारत जोड़ो यात्रा को बांटना चाहते हैं.कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को शुरू हुई थी.
केरल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा-आरएसएस चाहती है कि उनकी चल रही भारत जोड़ी यात्रा का बंटवारा हो. कांग्रेस नेता ने विभाजन का भी आह्वान किया और आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस घृणा फैला रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा-आरएसएस चाहते हैं कि यह नदी (उनकी रैली में लोग) विभाजित हो जाएं, चाहते हैं कि निवासी आपस में लड़ें. वे एक ऐसी नदी चाहते हैं जहां कोई गिरे तो कोई उसे उठाए और जहां सब अकेले हों. वे देश को बांटकर और नफरत फैलाकर चलाते हैं.
राहुल गांधी ने किसान ऋण पर भी सवाल उठाया और जोर देकर कहा कि भारत जोड़ी यात्रा हर अन्याय के खिलाफ है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अंकिता भंडारी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि “अपराध और अहंकार” केंद्र में सत्ताधारी पार्टी का पर्याय बन गए हैं. कोप्पम में राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी. वायनाड से सांसद गांधी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एलपीजी सिलेंडर खरीदते हुए या अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाते वक्त लोगों को यह सवाल करना चाहिए कि उन पर लगाया जा रहा अतिरिक्त शुल्क कहां जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘पैसा गायब नहीं होता है…यह देश में पांच या छह अमीर उद्योगपतियों की जेबों में जा रहा है. हम इस अन्याय को स्वीकार नहीं करेंगे.’ कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 02:12 IST