मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं RBI अफसर बनकर कर किया कांड!
मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं RBI अफसर बनकर कर किया कांड!
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि कास्मेटिक सामान खरीदने के सिलसिले में सितंबर महीने में मुंबई गया हुआ था. मुंबई से लौटने पर बीते 25 अक्तूबर को कॉल आया और खुद को टेलिकॉम ऑफिस बताया़ कॉल करनेवाले जोया प्रवीन ने कहा कि उसके आधार कार्ड से एक सिमकार्ड निकला हुआ है और कुछ ही सेकेंड में उसने कॉल दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया.
हाइलाइट्स साइबर अपराधियों ने 17 FIR और मनी लाउंड्री का केस होने का झांसा देकर ठगे रुपये 2 किस्तों में खाते में मंगाया पैसा, कटेया के कास्मेटिक कारोबारी ने दर्ज करायी है प्राथमिकी
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में फर्जी क्राइम ब्रांच और आरबीआई के अफसर बनकर साइबर अपराधियों ने बड़ा कांड किया है. साइबर अपराधियों ने कास्मेटिक के एक कारोबारी को कॉल करके साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया. साइबर अपराधियों ने खुद को क्राइम ब्रांच मुंबइ और आरबीआइ का ऑफिसर बताकर मुंबई में अलग-अलग 17 एफआइआर दर्ज होने और मनी लाउंड्री का केस होने की बात कहकर डराया और धमकाया, उसके बाद दो अलग-अलग खातों में एक लाख 83 हजार रुपये मंगाकर ठगी का शिकार बना लिया.
कटेया थाने के गौरा बाजार के रहनेवाले पीड़ित कारोबारी अरुण कुमार पटवा ने इस मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि कास्मेटिक सामान खरीदने के सिलसिले में सितंबर महीने में मुंबई गया हुआ था. मुंबई से लौटने पर बीते 25 अक्तूबर को कॉल आया और खुद को टेलिकॉम ऑफिस बताया़ कॉल करनेवाले जोया प्रवीन ने कहा कि उसके आधार कार्ड से एक सिमकार्ड निकला हुआ है और कुछ ही सेकेंड में उसने कॉल दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार वहां बात करनेवाले साइबर अपराधी ने खुद को मुंबइ क्राइम बांच का अधिकारी बताया और कारोबारी के ऊपर 17 एफआइआर दर्ज होने का झांसा देकर 99 हजार रुपये बैंक खाते में मंगा लिया़ इसके बाद आरबीआइ का अधिकारी बनकर तीसरा साइबर अपराधी ने कॉल किया और मनी लाउंड्री का केस दर्ज होने की बात कहकर 84 हजार रुपये खाते में मंगा लिया.
वहीं ठगी का शिकार होने के बाद कारोबारी ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराते हुउ साइबर थाने में की. साइबर थाने की पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 08:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed