दो-दो कैंसर को हराया लेकिन हिट एंड रन से हार गए रिटायर्ड आर्मी अफसर

द्वारका में रिटायर्ड आर्मी अफसर इंदरपाल ने फेफड़े और सर्वाइकल कैंसर को हरा द‍िया लेक‍िन न‍ियत‍ि के आगे क‍िसी की नहीं चलती और हिट एंड रन हादसे में 76 वर्ष की उम्र में जान गंवा दी. फि‍लहाल द‍िल्‍ली पुल‍िस मामले की जांच कर रही है और अपराधी को पकड़ने की कोश‍िश कर रही है.

दो-दो कैंसर को हराया लेकिन हिट एंड रन से हार गए रिटायर्ड आर्मी अफसर