पूरे एनसीआर में एक ही अदालत एक ही पुलिस! सीजेआई सूर्यकांत की सरकार को सीख

CJI Surya Kant News: सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची ने केंद्र को बड़ी सीख दी. उन्होंने कहा कि एनसीआर में अपराधी अक्सर चंद किलोमीटर का फासला तय करके एक शहर से दूसरे शहर भाग जाते हैं और पुलिस के साथ-साथ कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को उलझा देते हैं. उन्होंने इसके साथ ही ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक तय अदालत और पुलिस बनाने की सलाह दी.

पूरे एनसीआर में एक ही अदालत एक ही पुलिस! सीजेआई सूर्यकांत की सरकार को सीख