ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS और IPS अफसरों में हो जाता है प्यारकर लेते हैं शादी
Love Stories: केंद्रीय संघलोक सेवा में चयन के बाद जब IAS, IPS, IFS, IRS और अन्य अफसर फाउंडेशन कोर्स के लिए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन एकेडमी, मसूरी में जाते हैं तो वहां 3-4 महीने करीब साथ रहते हैं. इस दौरान कई में आपस में प्यार हो जाता है, जो फिर शादी में बदल जाता है. ये संख्या अब बढने लगी है.