प्लॉट के लिए रखे थे 30 लाख रुपये घर समेत सैलाब बहा ले गया अब मलबे में तलाश
मंडी जिले के थुनाग में मुरारी लाल और उनकी पत्नी रोशनी देवी बाढ़ में खोए ट्रंक की तलाश कर रहे हैं जिसमें उनकी जीवन भर की जमापूंजी थी. बाढ़ ने उनका सबकुछ बहा दिया, अब वे मदद की उम्मीद कर रहे हैं.
