Wadhwan Election Result: थोड़ी देर में मतगणना भाजपा के गढ़ में सेंध लगाना चुनौती देखें लाइव अपडेट
Wadhwan Election Result: थोड़ी देर में मतगणना भाजपा के गढ़ में सेंध लगाना चुनौती देखें लाइव अपडेट
Wadhwan Election Result: सुरेंद्रनगर जिले की वढवाण विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वोटिंग पहले चरण में 1 दिसंबर को की गई. यह सीट भाजपा का पुराना गढ़ है और इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Wadhwan Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की वढवाण विधानसभा सीट (Wadhwan Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती है. यहां इस बार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस सीट पर भाजपा अकेले 28 सालों से जीत रही है. कांग्रेस पार्टी 1985 के बाद अब तक चुनावों में एक पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई है.
इस बार चुनावी दंगल में भाजपा ने इस सीट पर जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना JAGDISHBHAI PRABHUBHAI MAKWANA को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने गढ़वी तरूणभाई बिहारीदान GADHVI TARUNBHAI BIHARIDAN और आम आदमी पार्टी ने “बजरंग” हितेंद्रकुमार भगवानजीभाई पटेल “BAJRANG” HITENDRAKUMAR BHAGVANAJIBHAI PATEL को मैदान में उतारा है. इस सीट पर त्रिकोणीय घमासान देखा जा रहा है.
2017 में भाजपा ने हासिल की थी जीत
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के धनजीभाई पटेल (मेकसन) को 89,595 वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के पटेल मोहनभाई डाहयाभाई को दूसरे स्थान पर 70,071 मत प्राप्त हुए थे. इससे पहले के चुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की थी.
2012 में भी भाजपा
भाजपा की वर्शाबेन नरेंद्रभाई दोशी ने 2012 और 2007 के लगातार दो चुनाव जीते हैं. वहीं 2002 में भाजपा के केला धनराजभाई गोविंदभाई, 1998 में धनराजभाई केला, 1995 और 1990 में जला रणजीत सिंह जिलुभा ने जीत को बरकरार रखा था.
वढवाण सीट पर 3 लाख वोटर
वढवाण विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,00,276 है. इनमें से 155086 पुरुष और 145184 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 6 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:37 IST