जल्दी देश छोड़ दो भारत का जनता को पैगाम सीरिया में मचने वाला है कत्लेआम

सीरिया में सत्ता के लिए भीषण घामासान मचा हुआ है. इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम ने हफ्ते राष्ट्रपति बशर अल-असद के सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देश में भड़कती हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है.

जल्दी देश छोड़ दो भारत का जनता को पैगाम सीरिया में मचने वाला है कत्लेआम
सीरिया. इस्लामिक देश सीरिया में सत्ता के लिए फिर से हिंसा की आग भड़क गई है. इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी सेना के खिलाफ अटैक कर दिया. इसके बाद से सीरिया में तनाव बढ़ गया. एचटीएस के अटैक से सरकार की सेना ने भी अपने कदम पीछे खिंच लिए हैं. इस अटैक से सीरिया में लगभग 14 साल से चली आ रही गृहयुद्ध की स्थिती पलट गई है. इस्लामिक देश में हिंसा भड़कने के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार ने शुक्रवार को एक परामर्श जारी कर सभी नागरिकों से सीरिया में हिंसा और अशांति को देखते हुए ट्रैवल करने से बचने का आग्रह किया है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है.’ Travel advisory for Syria:https://t.co/bOnSP3tS03 pic.twitter.com/zg1AH7n6RB — Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 6, 2024

भारत सरकार ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है. मंत्रालय ने फंसे हुए भारतीयों से जल्द से जल्द उपलब्ध समर्शियल फ्लाइट्स से वहां से निकलने का भी आग्रह किया है. इसके अलावा, भारतीय नागरिकों के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी जारी की गई है, ताकि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

विदेश मंत्रालय की सलाह में कहा गया है, ‘सीरिया में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें.’ शुक्रवार को इससे पहले भारत ने कहा था कि वह अरब गणराज्य में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने उत्तरी सीरिया में हाल ही में बढ़ी टेंशन पर काफी बारीकी से नजर रख रहे हैं. सीरिया में करीब 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मिशन अपने नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उनके साथ लगातार संपर्क में है.