पटना में 70 मकानों पर चल गया बुलडोजर पर है गुड न्यूज इन 3 जिलों को होगा फायदा
पटना में 70 मकानों पर चल गया बुलडोजर पर है गुड न्यूज इन 3 जिलों को होगा फायदा
Patna Ring Road Project: बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर के बड़े प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम हो रहे हैं. राजधानी पटना में मरीन ड्राइव, अशोक राजपथ में डबल स्टोरी एलिवेटेड रोड, दानापुर से बिहटा एलिवेटेड रोड के साथ ही रिंग रोड की परियोजना खास है. इसके निर्माण में अब और तेजी आ गई है और बुलडोजर भी चलने लगा है.
हाइलाइट्स पटना रिंग रोड निर्माण शेरपुर में 70 मकानों पर चला बुलडोजर. रिंग रोड बनने से 3 जिलों के साथ उत्तरी बिहार को होगा फायदा. पटना, सारण और वैशाली जिलों से होकर गुजर रहा रिंग रोड. गंगा नदी पर बन रहा नया सिक्स लेन पुल आकर्षण का केंद्र होगा.
पटना. राजधानी पटना में रिंग रोड निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके एलाइनमेंट में आने वाले शेरपुर और खासपुर इलाके के लगभग 80 मकानों में से लगभग 70 मकान को जिला प्रशासन ने तोड़कर हटा दिया है. इस कार्रवाई के बाद पटना जिले में रिंग रोड के लिए एलाइनमेंट चिह्नित करने और अतिक्रमण हटाने का 90% काम पूरा हो चुका है. अब अगला कदम सारण और वैशाली जिलों में एलाइनमेंट चिह्नित करने और बाधाएं दूर करने का है. सारण के दिघवारा इलाके में 50 से अधिक मकानों को हटाने की योजना बनाई गई है. इससे दियारा के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. हालांकि, लोगों का कहना है कि बिना नोटिस दिए एक दिन में तोड़ने को कहा और तोड़ दिया गया मुआवजा भी काम दिया जा रहा है.
पटना रिंग रोड की कुल लंबाई 140 किमी है, जो पटना, सारण और वैशाली जिलों से होकर गुजरेगी. पटना जिले में अब अधिकांश बाधाएं दूर हो चुकी हैं और निर्माण कार्य तेजी से जारी है. हालांकि, वैशाली और सारण जिलों में अभी एलाइनमेंट चिह्नित करने का काम बाकी है. रिंग रोड परियोजना के पूरा होने से पटना और आसपास के जिलों में यातायात का दबाव कम होगा. इससे न केवल लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि दियारा क्षेत्रों के विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.
शेरपुर से दिघवारा के बीच एक सिक्स लेन गंगा पुल का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. यह पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा. रिंग रोड और गंगा पुल के निर्माण से राज्य के दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से लाभ होगा. बाढ़ के दिनों में सुरक्षित और तेज आवागमन के लिए यह परियोजना एक बड़ा बदलाव साबित होगी.
Tags: Bihar Government, Bihar latest news, Infrastructure ProjectsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 07:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed