JEE-NEET की मुफ्त कोचिंग दे रही दिल्ली सरकार 4 टॉप इंस्टीट्यूट देंगे क्लास

द‍िल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों को द‍िल्‍ली सरकार मुफ्त फेशनल कोचिंग देने जा रही है. द‍िल्‍ली के श‍िक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया क‍ि द‍िल्‍ली के 2200 2200 मेधावी छात्रों को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के अंतर्गत मुफ्त प्रोफेशनल कोचिंग दी जा रही है. इनमें लड़क‍ियों के ल‍िए सीटें आरक्ष‍ित हैं. इन बच्‍चों को द‍िल्‍ली के टॉप कोच‍िंग सेंटर क्‍लासेज देंगे.

JEE-NEET की मुफ्त कोचिंग दे रही दिल्ली सरकार 4 टॉप इंस्टीट्यूट देंगे क्लास