अरे ये क्या हुआ सुबह-सुबह टनल में फंसी मेट्रो सुरंग के भीतर पैदल चल निकले
चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी से ट्रेन टनल में फंसी गयी. बिजली गुल होने से अंदर अंधेरा हो गया. यात्री 500 मीटर पैदल अगले स्टेशन पहुंचे, इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई और अपने गंतव्य विलंब से पहुंचे. हालांकि बादमें सर्विस पूरी तरह से सामान्य गयी.