जमीं में टूट के कैसे गिरा गुरूर उसका अरविंद केजरीवाल की हार आम आदमी की जीत
दिल्ली चुनाव परिणाम विश्लेषण : देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी का दबदबा खत्म हो गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पीएम नरेंद्र मोदी मार्का पॉलिटिक्स की जीत है. ये आम आदमी की जीत है. अहंकार और गुरूर पर मोदी की गारंटी की जीत है. निश्चित ही इसका असर देश भर की राजनीति पर होगा. पंजाब में तो होगा ही.
![जमीं में टूट के कैसे गिरा गुरूर उसका अरविंद केजरीवाल की हार आम आदमी की जीत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/arvind-kejriwal-8-2025-02-18071ab5282d5f6ef48962953585be97-3x2.jpg)