सितंबर में सरकारी नौकरी की भरमार 50 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्ती

Sarkari Naukri in September 2024: हर साल करोड़ों भारतीय युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. ज्यादातर अभ्यर्थी आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती, यूपी पुलिस भर्ती, बिहार पुलिस भर्ती, इंडियन नेवी, एनटीपीसी, सीआईएसएफ जैसे विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. जानिए सितंबर 2024 में कहां-कहां सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

सितंबर में सरकारी नौकरी की भरमार 50 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्ती
नई दिल्ली (Sarkari Naukri in September 2024). इन दिनों यूपी, बिहार, झारखंड जैसे विभिन्न जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है और कुछ उसकी तैयारी में हैं. सितंबर में सरकारी नौकरी की बहार है. विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. इस महीने आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती, इंडियन नेवी, एनटीपीसी, सीआईएसएफ जैसे विभागों में सरकारी नौकरी का अलर्ट जारी किया गया है. इन विभागों में 50 हजार से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. भारत समेत ज्यादातर देशों में सरकारी नौकरी का काफी महत्व है. इसमें प्राइवेट जॉब से ज्यादा सिक्योरिटी रहती है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा भी उठा सकते हैं (Sarkari Naukri Benefits). सिर्फ यही नहीं, कई नौकरियों में घर, वाहन जैसी अहम सुविधाएं भी दी जाती हैं (Government Jobs in September 2024). अगर आप भी राज्य या केंद्र के स्तर पर सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो सितंबर में आपका यह सपना पूरा हो सकता है. ITBP Constable Kitchen Services: आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने किचन सर्विस में कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 1 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत 819 पदों पर 697 पुरुषों और 122 महिलाओं की भर्ती की जाएगी. इसके लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट जैसे कई चरण पास करने होंगे. यह भी पढ़ें- कहां और कैसे जारी होगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट SSC GD Constable Notification 2024: एसएससी जीडी भर्ती 2024 कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने 5 सितंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (जनरल ड्यूटी) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर सरकारी भर्ती की घोषणा की है. एसएससी जीडी भर्ती 2024 के तहत 39,481 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी. इसके लिए ssc.nic.in पर 14 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CISF Constable Fireman Recruitment 2024: सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ में कांस्टेबल/ फायरमैन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए 30 सितंबर 2024 तक cisfrectt.cisf.gov.in पर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न राज्यों में कुल 1130 पदों पर भर्ती की जाएगी. सीआईएसएफ भर्ती परीक्षा फॉर्म के साथ 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसमें एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों को छूट दी जाएगी. यह भी पढ़ें- इस देश में ओवरटाइम किया तो चली जाएगी नौकरी.. जानिए अजब-गजब शर्त Medical Assistant Roles: इंडियन नेवी में मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 2024 इंडियन नेवी सीनियर सेकंडरी रिक्रूट मेडिकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती की तैयारी में है. इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार का अविवाहित होना जरूरी है. जिन युवाओं ने केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है, वह 7 से 17 सितंबर 2024 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान कई तरह की सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे. Railway NTPC Vacancy 2024: रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी में भर्ती की घोषणा की है (Railway Recruitment). आरआरबी नोटिफिकेशन 2024 के मुताबिक, एनटीपीसी के लिए कुल 11,558 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती के लिए 14 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं. इसकी डिटेल्स rrcb.gov.in व आरआरबी की अन्य ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं. रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन चेक करके परीक्षा की तैयारी शुरू करें. Tags: Government jobs, ITBP jawan, RRB jobs, RRB Recruitment, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 09:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed