इस वजह से गिरा था बलुआ घाट पर छज्जा सामने आई डीएम की हैरान करने वाली रिपोर्ट

Varanasi Balua Ghat Accident: डीएम एस. राजलिंगम ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि बलुआ घाट के निर्माण में कई खामियां उजागर हुई हैं. फिलहाल, इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. हादसे के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं.

इस वजह से गिरा था बलुआ घाट पर छज्जा सामने आई डीएम की हैरान करने वाली रिपोर्ट
अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन बलुआ घाट पर हुए हादसे की वजह अब सामने आ गई है. डीएम एस. राजलिंगम की जांच रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा निर्माण में तकनीकी खामियों के कारण हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस बैठकगृह के छत का छज्जा गिरा, उसमें ठेकेदारों ने निर्माण के दौरान पत्थरों को जोड़ने के लिए मेल-फीमेल तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया था. इसके बजाय, उन्होंने केवल केमिकल के जरिए पत्थरों को चिपकाया था, जिससे छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक बुजुर्ग और एक कुत्ते की मौत हो गई. डीएम ने अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है. डीएम एस. राजलिंगम ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि बलुआ घाट के निर्माण में कई खामियां उजागर हुई हैं. फिलहाल, इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. हादसे के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. 10 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण रामनगर किले के पास पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर इस नए घाट का निर्माण हो रहा था, जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये से अधिक थी. इसमें 130 मीटर लंबा घाट पक्का किया जा रहा था और वहां पर कई सुंदरीकरण के काम भी चल रहे थे. लेकिन निर्माण के दौरान हुई इस दुर्घटना से निर्माण में हुई लापरवाही उजागर हो गई. यूपी के इस कस्बे में बनता है सबसे शुद्ध देशी घी, कीमत मात्र 600 रुपये, दूर-दूर से आते हैं खरीदार स्थानीय विधायक ने पहले ही की थी शिकायत इस मामले में कैंट विधानसभा के स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पहले ही निर्माण में हो रही लापरवाही को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने पर्यटन मंत्री से इस पर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद यूपीपीसीएल के एमडी ने अफसरों को हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इसी लापरवाही के चलते अब यह हादसा हुआ, जिससे कई जानें चली गईं और प्रशासन पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. Tags: Local18, Varanasi DM, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed