मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब यह शहर खेल जगत में भी अपनी पहचान बना रहा है. मुरादाबाद की सोनिया सिंह ने अपने टैलेंट से लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में 70 से ज्यादा मेडल जीतकर नाम कमाया है. हाल ही में उन्होंने लखनऊ के सरोजिनी नगर स्टेडियम में हुई उत्तर प्रदेश स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.
अब तक जीते 80 से ज्यादा मेडल
सोनिया बताती हैं, “मैं एथलीट खिलाड़ी हूं और हाल ही में नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया है. लखनऊ में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मेरा चयन हुआ है. इससे पहले भी कई नेशनल मुकाबलों में हिस्सा ले चुकी हूं. मेरे पास अब तक 80 से ज्यादा मेडल हैं, और पिछले 4 साल से लगातार राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीत रही हूं.
पारिवारिक सहयोग और कोच की मदद से मिली सफलता
सोनिया ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि मेरे पिता मजदूरी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद मेरे पूरे परिवार ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. मेरे कोच सर का भी मेरे इस सफर में बड़ा योगदान है. भविष्य में मैं ओलंपिक में खेलकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में जब वो खिलाड़ियों गोल्ड, ब्रॉन्ज या कोई भी मेडल जीतते देखती हैं तो उनके अंदर और ज्यादा मेहतन करने की इच्छा होती है. उन्होंने कहा कि जो भी हो मैं देश का नाम रोशन करना चाहती हूं.
बता दें कि सिर्फ सोनिया ही नहीं, आपको पूरे भारत में ऐसे कई सारे एथलेटिक चैंपियन मिल जाएंगे. जो गरीब परिवार से आते हैं. बावजूद इसके उनका जज्बा और कड़ी मेहनत देखने लायक होती है.
Tags: Inspiring story, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed