किसान के बेटे ने यूथ गेम नेशनल चैंपियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान
किसान के बेटे ने यूथ गेम नेशनल चैंपियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान
Kisan ke Bete Ne Jeeta Gold Medal: विनय यादव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह सुबह में जल्दी उठते हैं और अपने रनिंग के प्रैक्टिस के लिए निकल जाते हैं. बीते कई सालों से यह उनकी जीवनशैली का हिस्सा हो गया है.
महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले के दुबौली के रहने वाले विनय यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. एक किसान के घर में जन्मे विनय की मेहनत और लगन ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान दिलाई है. यूथ गेम नेशनल चैंपियनशिप में विनय यादव ने 1600 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. ऑल इंडिया रनिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से इन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया जो इनकी प्रतिभा को दर्शाता है. एक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विनय ने अपने अथक प्रयास से इस प्लेटफॉर्म पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है जो जनपद के लिए गौरव का विषय है.
सुबह से शाम तक है अनुशासित जीवनशैली
विनय यादव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह सुबह में जल्दी उठते हैं और अपने रनिंग के प्रैक्टिस के लिए निकल जाते हैं. बीते कई सालों से यह उनकी जीवनशैली का हिस्सा हो गया है. सुबह जल्दी उठकर प्रैक्टिस करने के साथ ही वह अपनी पढ़ाई के साथ भी सामंजस्य बनाए हुए है जिससे खेल और शिक्षा दोनों एक साथ बैलेंस रह सके. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक किसान हैं और मां एक हाउसवाइफ हैं. एक किसान होने के बावजूद उनके पिता ने हमेशा उनका समर्थन किया. उनके पिता उनका समर्थन करने के साथ ही समय–समय पर उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित भी करते रहते हैं.
देसी खान–पान के साथ ही मेंटेन कर रहे हैं डाइट
विनय यादव ने बताया कि एक ग्रामीण परिवेश में रहने के वजह से उनका खान–पान भी देसी तरीके का है. इसके साथ ही वह फास्ट फूड से भी दूरी बना चुके हैं. इसके आलावा वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से प्रैक्टिस करते हैं जिसका परिणाम उन्हें मिल रहा है. उन्होंने बताया कि भविष्य में वह स्पोर्ट फील्ड में अच्छा करना चाहते हैं जिससे उनके मां–बाप का नाम रोशन हो और उन्हें ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर्स को भी उनपर गर्व हो.
Tags: Farmer story, Local18, Maharajganj News, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed