BHU के गेट पर बनाया रील उतार रहा था कालीन भैया की नकल अब भुगतेगा अंजाम
BHU के गेट पर बनाया रील उतार रहा था कालीन भैया की नकल अब भुगतेगा अंजाम
सोशल मीडिया पर काशी हिंदू यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस गेट पर एक युवक द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है. इस रील को देखते ही कॉलेज परिसर के साथ ही साथ आसपास हंगामा मच गया.
विश्वविद्यालय यानी कॉलेज वो जगह है, जहां बच्चे उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं. कॉलेज लाइफ हर स्टूडेंट की लाइफ में काफी इम्पोर्टेन्ट होता है. यहां पढ़ाई के अलावा स्टूडेंट अपने फ्यूचर की नींव रखता है. कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही साथ कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं. जिस उम्र में लोग कॉलेज जाते हैं, उसमें इनके बाहरी दुनिया, खासकर फिल्मों के चका-चौंध से प्रभावित होने के कई मामले सामने आते हैं. ऐसे ही एक वेब सीरीज से प्रभावित होकर एक युवक ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंट्रेंस गेट पर रील बना डाला.
आज के युवाओं के ऊपर रील्स का क्रेज चढ़ गया है. लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से लोग रील्स बनाते हैं. इनमें से कई यूनिक कंटेंट की वजह से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक रील इन दिनों बीएचयू के गेट से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को यूनिवर्सिटी के गेट पर कुर्सी लगाकर बैठे देखा गया. युवक कुर्सी पर सिगरेट पीते नजर आया. उसने मिर्जापुर वेब सीरीज के म्यूजिक के साथ ये रील सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
कर रहा था कालीन भैया की नक़ल
वायरल हो रहे इस वीडियो को बनारस में रिकॉर्ड किया गया. वीडियो के बैकग्राउंड में काशी हिंदू यूनिवर्सिटी का गेट साफ़ नजर आ रहा है. उसी के सामने युवक कुर्सी लगाकर बैठा नजर आया. मुख्य द्वार पर शख्स सिगरेट भी पीते नजर आया. मिर्जापुर का म्यूजिक लगाकर शख्स ने इस रील को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. शख्स ने कालीन भैया की नक़ल करते हुए वीडियो बनाया था.
मच गया बवाल
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ, ये वायरल हो गया. साथ ही इस वीडियो से हड़कंप भी मच गया. कॉलेज के बाहर इस तरह की हरकत होते देख कॉलेज प्रशासन भी हैरान है. युवाओं में सोशल मीडिया और फिल्मों की नक़ल करने की आदत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज इसमें दिख रहे शख्स की तलाश में जुट गया है. इसपर जल्द ही एक्शन लेने का प्लान बनाया जा रहा है.
Tags: Ajab Gajab, Banaras Hindu University, Instagram Post, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed