बाबा के ये 8 जादुई हैंडपंप! पानी पीते ही खत्म हो जाती है सारी बीमारी

सूरजपाल उर्फ बाबा ने अपने जन्मस्थान में एक साथ 8 हैंड पंप को अपने आश्रम में लगाया है. यहां के लोगों का दावा है कि ये पंप रोग निवारण शक्ति हैं, जिसके पानी को पीने से लोग ठीक हुए हैं. बीमारी भागती है हर परेशानी दूर होती है.

बाबा के ये 8 जादुई हैंडपंप! पानी पीते ही खत्म हो जाती है सारी बीमारी
हाइलाइट्स सूरज पाल के आश्रम के बाहर लगे 8 हैंडपंप को लेकर गांव वालों ने बताई कहानी. गांव वालों ने बताया कि इन 8 हैंडपंपों से दैवीय शक्तियों वाला पानी निकलता है. हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरेई गांव में सत्संग के दौरान हादसे के बाद से भोले बाबा उर्फ सूरजपाल चर्चा में है. अब पुलिस उसके आश्रमों में दबिश दे रही है. वहीं बाबा से जुड़ी नई-नई कहानियां भी सामने आ रही हैं. इस बीच सूरजपाल के जन्मस्थान कैसरगंज के बहादुरनगर गांव में बने आश्रम के बाहर लगे 8 हैंडपंपों से जुड़ी एक कहानी सामने आई है. बाबा के गांव वालों ने दावा किया है कि आश्रम के बाहर लगे 8 हैंडपंप से जादुई शक्तियों वाला पानी निकलता है. लोगों का कहना है कि सूरजपाल उर्फ बाबा के  8 हैंडपम्प से दैवीय शक्तियों वाला पानी निकलता है. आज भी बाबा के भक्त इन हैंडपंप के पानी को प्रसाद के रूप में लेते हैं. सूरजपाल उर्फ बाबा ने अपने जन्मस्थान में एक साथ  8 हैंड पंप को अपने आश्रम में लगाया है. यहां के लोगों का दावा है कि ये पंप रोग निवारण शक्ति हैं, जिसके पानी को पीने से लोग ठीक हुए हैं. बीमारी भागती है हर परेशानी दूर होती है. बाबा के इस आश्रम में आने वाले लोग बोतलों में भरकर इस हैंडपंप का पानी अपने घर लेकर जाते हैं. उन्हें फल मिलता है. तभी वह यहां पर हर बार आते हैं और इस पानी का इस्तेमाल जादुई शक्तियों के रूप में करते हैं. लोगों ने अपनी पूरी आस्था सूरजपाल उर्फ बाबा के ऊपर दिखाई है, जो इन हैंड पंप के पानी को प्रसाद समझते हैं और जब भी बाबा के आश्रम में लोग सत्संग या बिना बाबा की मौजूदगी में आते हैं तो इसी हैंडपंप का पानी पीते हैं और उसके बाद इसे बाबा का आशीर्वाद समझकर वापस चले जाते हैं. जो खतरनाक हादसा बाबा के सत्संग में हाथरस में हुआ उसके उलट बाबा के कासगंज वाले आश्रम के लोग बाबा पर अपनी पूरी आस्था जाता रहे. Tags: Hathras newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed