UP बोर्ड से ही खेल गई बलिया की छात्रा एक ही साल में पास की हाईस्कूल और इंटर

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के बलिया के एक छात्रा ने यूपी बोर्ड के सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रा आरती यादव ने एक ही साल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि बलिया डीएम से मामले की शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

UP बोर्ड से ही खेल गई बलिया की छात्रा एक ही साल में पास की हाईस्कूल और इंटर
हाइलाइट्स बलिया की एक छात्रा आरती यादव ने एक ही वर्ष में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली RTI एक्टिविस्ट ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के बाद यह खुलासा किया है आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के बलिया की एक छात्रा आरती यादव ने सिस्टम को चुनौती देकर एक ही वर्ष में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली. इस बात का खुलासा आजमगढ़ जिले के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पतरूराम विश्वकर्मा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए रिपोर्ट के बाद हुआ. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि छात्रा आरती यादव ने वर्ष 2017 में ही बलिया जिले के दो अलग-अलग इंटर कॉलेजों से रेग्यूलर छात्रा के रूप में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. इस एक मामले से समझा जा सकता है कि अभी भी प्रदेश में शिक्षा मफियाओं के हौंसले कितने बुलंद हैं. दरअसल, बलिया जिले के ग्राम सतहवां पोस्ट औराई की रहने वाली हरिन्द्र यादव की बेटी आरती यादव के कारनामे इन दिनों सुर्खियों में हैं. आरती यादव ने शिक्षा माफियाओं की मदद से यूपी बोर्ड के साथ ही खेला कर दिया. उसने वर्ष 2017 में ही हाईस्कूल और इंटरमीडिए की परीक्षा रेग्यूलर छात्रा के रूप में अलग-अलग स्कूलों से पास कर ली. हाईस्कूल की परीक्षा आरती यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहदेव इंटर कॉलेज बैरीडीह अंवराई कला से पास की. इतना ही नहीं आरती यादव को हाईस्कूल में 83 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए. वहीं आरती यादव ने वर्ष 2017 में ही बलिया के दूसरे महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज महराजपुर अचैठा अंवराई कला से इंटरमीडिएट की भी परीक्षा पास की. अब इस एक घटना से समझा जा सकता है कि किस तरह का खेल चल रहा है. बलिया डीएम ने शिकायत के बाद भी नहीं लिया एक्शन आरटीआई एक्टिविस्ट पतरूराम विश्वकर्मा का आरोप है कि इस मामले की शिकायत बलिया के डीएम से भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की है. आरटीआई एक्टिविस्ट का मानना है कि यह एक गंभीर प्रकरण है और इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आरती यादव का प्रकरण यूपी बोर्ड को चुनौती के साथ ही यह दिखलाता है कि शिक्षा माफियाओं की पकड़ और सांठगांठ कितनी मजबूत है. Tags: Azamgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 09:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed