नवोदय विद्यालय में एडमिशन की ये है अंतिम तारीख फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
नवोदय विद्यालय में एडमिशन की ये है अंतिम तारीख फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Navodaya School Admission Last Date: देश के सबसे बेहतर स्कूलों में नवोदय विद्यालय को जरूर गिना जाता है. अपने बच्चे को इस स्कूल में पढ़ाने के लिए आपके पास इस साल का आखिरी मौका है. क्योंकि, 16 सितंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं. आप नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
सुमित राजपूत /नोएडा: जब देश के बेहतरीन स्कूलों की बात होती है, तो जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम जुबां पर जरूर आता है. क्योंकि यहां की पढ़ाई, इन्फ्रास्ट्रक्चर और टीचिंग फैसिलिटी गजब की होती है. यह सीबीएसई से संबद्ध रेजिडेंशियल स्कूल है. जिसमें स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन इस विद्यालय में कराना चाहते हैं, तो जल्द करें. क्योंकि, एडमिशन की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. एडमिशन प्रक्रिया 16 जुलाई से जारी है.
जिले में पांचवी में पढ़ने वाले या फिर पांचवी पास कर चुके छात्र इस विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन, उनकी जन्मतिथि 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए. एडमिशन की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. आपके पास ये आखिरी मौका है. इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जवाहर नवोदय विद्यालय गौतम बुद्ध नगर के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का स्कूल सरकारी / मान्यता प्राप्त और जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्थित होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पेरेंट्स गौतमबुद्ध नगर के मूल निवासी हो और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का आधार कार्ड के साथ अभिभावक का मोबाइल नंबर जरूरी है.
यह भी पढ़ें- OMG! जुलाई में 1371…तो अगस्त में आया 9 लाख का बिजली बिल, महिला बोली- ये कैसे हुआ
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आगे उन्होंने बताया कि एडमिशन लेने के लिए छात्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन 18 जनवरी 2025 को जनपद के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा.
Tags: Admission Guidelines, Education news, Jawahar navoday vidyalay, Local18, Noida news, School AdmissionFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed