बांग्‍लादेशी छात्रों का अब क्‍या होगा होगी देश वापसी या भारत में ही रहेंगे

Bangladeshi students in India : वर्तमान में बीएचयू में लगभग 200 बंग्लादेशी छात्र अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से 40 छात्र हाल ही में पास आउट हो चुके हैं.

बांग्‍लादेशी छात्रों का अब क्‍या होगा होगी देश वापसी या भारत में ही रहेंगे
वाराणसी: बांग्‍लादेश में मौजूदा संकट को देखते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय ने पास आउट हो चुके बंग्लादेशी छात्रों को उनके देश में मौजूदा संकट की स्थिति के कारण उनके छात्रावास में रोकने का निर्णय लिया है. बीएचयू प्रशासन ने पुष्टि की है कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने उन बांग्‍लादेशी छात्रों को छात्रावास में निःशुल्क सुविधाएं देने का निर्णय लिया है, जो हाल ही में पास आउट हुए हैं. यह कदम संकट की गंभीरता को देखते हुए उठाया गया है, ताकि इन छात्रों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिल सके. वर्तमान में बीएचयू में लगभग 200 बंग्लादेशी छात्र अध्ययन कर रहे हैं, जिनमें से 40 छात्र हाल ही में पास आउट हो चुके हैं. बीएचयू प्रशासन ने घोषणा की है कि इन सभी पास आउट छात्रों को छात्रावास में निःशुल्क आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि वे इस संकटकाल में सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा विश्वविद्यालय ने विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले अन्य बांग्‍लादेशी छात्रों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. ये सुविधाएं तब तक जारी रहेंगी, जब तक बंग्लादेश में हालात सामान्य नहीं हो जाते. बीएचयू के इस फैसले से बंग्लादेशी छात्रों को राहत मिली है और उन्हें इस संकटपूर्ण समय में बीएचयू की ओर से समर्थन और सुरक्षा का भरोसा मिला है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि छात्रावास में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. Tags: Banaras Hindu University, Banaras news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 18:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed