अयोध्या रामलीला में मनोज तिवारी बनेंगे बाली ढेर सारे सितारे आएंगे नजर

Ayodhya Ram Leela 2024: अयोध्या में हर साल भव्य रामलीला होती है. इस बार भी कई सारे सितारे इस रामलीला का हिस्सा बनेंगे.

अयोध्या रामलीला में मनोज तिवारी बनेंगे बाली ढेर सारे सितारे आएंगे नजर
अयोध्या: रामलीला देखने के लिए आज भी लोग दीवाने हैं. खासतौर पर अयोध्या में होने वाली भव्य रामलीला बहुत खास होती है. इस साल अयोध्या में एक बार फिर फिल्मी हस्तियों की रामलीला शुरू होने वाली है. जिसकी तैयारी तेजी के साथ की जा रही है. अयोध्या में इस बार के रामलीला में सबसे ज्यादा फिल्मी जगत के फिल्म कलाकार अलग-अलग रामायण के पात्रों में नजर आएंगे . खास होने वाली अयोध्या की रामलीला अयोध्या की रामलीला में दिल्ली के सांसद भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी बाली की भूमिका निभाएंगे. वहीं, वेदमाता की भूमिका में भाग्यश्री नजर आएंगी . वेद सागर भगवान राम की भूमिका में और मंगिशा मां सीता की भूमिका में नजर आएंगी. पद्मश्री मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका निभाएंगी. बिंदू दारा सिंह बनेंगे भगवान शंकर पायल गोगा कपूर सूर्पनखा की भूमिका में तो अंजली शुक्ला मां कौशल्या और मां पार्वती की भूमिका निभा रही हैं. बिंदू दारा सिंह भगवान शंकर तो रजामुराद राजा दशरथ राकेश बेदी राजा जनक विनय सिंह, कुंभकरण, निरंजन नारद मुनि की भूमिका निभाएंगे. 50 करोड़ लोगों के देखने का अनुमान इस बार भी अयोध्या की रामलीला को हर वर्ष की तरह दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा. पिछले वर्ष जहां 22 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने रामलीला का मंचन देखा था.  उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार यह आंकड़ा 50 करोड़ पार होगा . 1  से 12 अक्टूबर तक चलेगा मंचन फिल्मी हस्तियों की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. राम भक्तों की वजह से इस रामलीला की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है. इस बार फिल्मी हस्तियों की रामलीला में कई फिल्म जगत के बड़े कलाकार भगवान राम की लीला पर मंचन करेंगे. दूसरी तरफ इस रामलीला का मंचन 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा. Tags: Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed