NCERT ने किताबों से हटाई संविधान की प्रस्तावना धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब
NCERT : कांग्रेस पार्टी ने एनसीईआरटी पर पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना हटाने का आरोप लगाया था. जिस पर एनसीईआरटी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार संविधान के विभिन्न पहुओं को बहुत अधिक महत्व दिया जा रहा है.
प्रस्तावना हटाने के आरोप पर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?
अब इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एनसीईआरटी की किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटाने के आरोपों का कोई आधार नहीं है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पहली बार एनसीईआरटी ने किताबों में भारत के संविधान के विभिन्न पहलुओं को उचित महत्व व सम्मान देने का काम किया है. बच्चों के समग्र विकास के लिए NEP के दृष्टिकोण का पालन करते हुए इन सभी पहलुओं को उम्र के हिसाब से विभिन्न चरणों की पाठ्यपुस्तकों में रखा जा रहा है. लेकिन, शिक्षा जैसे विषय को भी अपने झूठ की राजनीति के लिए इस्तेमाल करना और इसके लिए बच्चों का सहारा लेना कांग्रेस पार्टी की घृणित मानसिकता को दिखाता है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले और भारतीय शिक्षा व्यवस्था को बकवास बताने वालों को झूठ फैलाने से पहले सच जानने की कोशिश करनी चाहिए.
NCERT पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटाने के आरोपों का कोई आधार नहीं है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पहली बार @ncert ने पाठ्यपुस्तकों में भारत के संविधान के विभिन्न पहलुओं— प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, राष्ट्रगान, को उचित महत्व और सम्मान देने का काम…
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 6, 2024
प्रस्तावना को लेकर क्या थे आरोप?
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा कि एनसीईआरटी की ओर से इस साल जारी कक्षा तीन और छह की कई किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटा दी गई है. भारतीय जनता पार्टी ने संविधान को नष्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर हमला शुरू कर दिया है. सभी अभिभावकों को साथ आकर इस इतिहास मिटाने के इस जबर्दस्त प्रयास पर आपत्ति जाहिर करनी चाहिए.
The Preamble to the Constitution has been dropped from several Class III and Class VI textbooks issued by the NCERT this year.
The BJP govt has launched a full-scale assault to destroy India's constitution. All parents must come together & object to this blatant attempt to erase…
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) August 5, 2024
Tags: Dharmendra Pradhan, Education news