जहां इंसानों का पहुंचाना होता है मुश्किल वहां BRO कैसे बनाता है सड़क
नई दिल्ली. बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन हिमांक परियोजना के तहत लद्दाख में सासोमा-दौलत बेग ओल्डी सड़क बन रही है. यह सड़क भारतीय सेना को तेजी से सामान और सैनिक पहुंचाने में मदद करेगी, जो चीन सीमा पर भारत की ताकत बढ़ाएगी.
