कैश क्वीन से मिले करोड़ों का क्या होगा अर्पिता मुखर्जी को वापस मिलेगी बेशुमार दौलत या फिर क्या है कानून

Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी दो ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल चुकी है. जिसमें कैश, गोल्ड और घर शामिल हैं. फिलहाल पूरी संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय के पास है इसलिए जब तक मामला सुलझ नहीं जाता है मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नकदी, ज्वैलरी, घर और गाड़ी पर ईडी का कब्जा रहेगा. 

कैश क्वीन से मिले करोड़ों का क्या होगा अर्पिता मुखर्जी को वापस मिलेगी बेशुमार दौलत या फिर क्या है कानून
हाइलाइट्सनियमानुसार जांच जारी रहने तक ईडी की कब्जे में रहेगी सारी संपत्ति अर्पिता मुखर्जी के दोषी पाए जाने पर सरकार को सौंप दी जाएगी प्रॉपर्टीसंपत्ति पर हक के लिए अर्पिता मुखर्जी को देने होंगे आय के सबूत कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय लगातार अर्पिता से जुड़े कई राज से पर्दा उठा रही है. अब तक अर्पिता के दो ठिकानों पर हुई छापेमारी में 50 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल चुकी है. शुरुआत में ईडी ने अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए थे. इसके बाद दूसरे फ्लैट पर दी गई दबिश के दौरान भी 30 करोड़ नकद और 3 किलो सोना मिला था. इस मामले में ईडी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को अर्पिता मुखर्जी की लग्जरी कारों के बारे में भी पता चला है. लेकिन जांच से पहले 4 कारें डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब हो गई हैं. इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी 3 कंपनियां भी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई में जब्त किए गए पैसे और गहने क्या अर्पिता मुखर्जी को वापस मिलेंगे. अकूत संपत्ति होगी सरकार के हवाले ? अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से बरामद की गई रकम और गहने प्रवर्तन निदेशालय के पास है इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नकदी, ज्वैलरी, घर और गाड़ी पर ईडी का कब्जा रहेगा. जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक किसी भी संपत्ति की खरीद-बिक्री नहीं हो सकती है. हालांकि संपत्ति के तौर पर अगर कोई घर जब्त है तो उसमें आरोपी रह सकता है लेकिन किराये या उसे बेच नहीं सकता. अगर अर्पिता मुखर्जी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत दोषी पाई जाती हैं तो प्रवर्तन निदेशालय सारी संपत्तियों को सरकार के हवाले कर देगी. इसमें सबसे पहले कैश ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन अगर अर्पिता मुखर्जी यह दावा करती है कि सारी प्रॉपर्टी उसकी है तो उसे इसके सबूत देने होंगे और यह बताना होगा कि इतनी सारी संपत्ति उन्होंने कैसे और कहां से अर्जित की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Mamata Banerjee, TMC, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 20:05 IST