कौन हैं आदित्य कुमार जिन पर सीएम नीतीश लगा रहे दांव! पिता की संभालेंगे विरासत

Bihar Chunav 2025 : नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में नए चेहरों पर बड़ा दांव लगा रही है. इन्हीं में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है-आदित्य कुमार. 30 वर्ष के आदित्य को सकरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने की चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि वे अपने पिता अशोक चौधरी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे और अगर चुनाव जीतते हैं तो इस बार के सबसे युवा विधायकों में शामिल हो सकते हैं.

कौन हैं आदित्य कुमार जिन पर सीएम नीतीश लगा रहे दांव! पिता की संभालेंगे विरासत