200 वॉरशिप और पनडुब्बी समंदर का सिकंदर बनने जा रही इंडियन नेवी
Indian Navy News: आज की तारीख में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा भारत ही ऐसा देश है, जो स्वदेशी स्तर पर एयरक्राफ्ट कैरियर और परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां बना और चला सकता है. इस वक्त नौसेना के पास कुल 140 युद्धपोत हैं. 2037 तक यह संख्या 230 युद्धपोत तक पहुंच सकती है.
