200 वॉरशिप और पनडुब्बी समंदर का सिकंदर बनने जा रही इंडियन नेवी

Indian Navy News: आज की तारीख में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा भारत ही ऐसा देश है, जो स्वदेशी स्तर पर एयरक्राफ्ट कैरियर और परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां बना और चला सकता है. इस वक्त नौसेना के पास कुल 140 युद्धपोत हैं. 2037 तक यह संख्या 230 युद्धपोत तक पहुंच सकती है.

200 वॉरशिप और पनडुब्बी समंदर का सिकंदर बनने जा रही इंडियन नेवी