Rail Coach Restaurant: बरेली के लोग जल्द रेल कोच रेस्टोरेंट में ले सकेंगे जायके का मजा
Rail Coach Restaurant: बरेली के लोग जल्द रेल कोच रेस्टोरेंट में ले सकेंगे जायके का मजा
Rail Coach Restaurant in Bareilly: बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट बन रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर रेल मंडल में दिसंबर से यात्रियों और क्षेत्रीय लोगों के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट – अंश कुमार माथुर
बरेली. यूपी के बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर खास तरह का रेल कोच रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है. रेलवे की इस पहल का उद्देश्य आमदनी बढ़ाना और पुराने कोच को फिर से इस्तेमाल में लाना है. उसके लिए रेलवे ने अपने पुराने कोच की मदद से प्रत्येक रेस्टोरेंट में 175 वर्ग फीट की जगह दे रहा है. इससे रेस्टोरेंट में आने वाले यात्रियों को रेल की यात्रा की तरह ही अनुभव मिलेगा. जबकि रेल रेस्टोरेंट में 24 घंटे सर्विस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. साथ ही वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे. इस रेस्टोरेंट में 50 से 60 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी.
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर रेल मंडल में दिसंबर से यात्रियों और क्षेत्रीय लोगों के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेलवे ने पूर्व में एक निविदा निकाली थी, जिसमें बरेली की एक निजी संस्था की निविदा निकलने के बाद कार्रवाई पूरी की गई. इसके बाद फीस आदि जमा करने के बाद इज्जतनगर रेल मंडल ने पटरी बिछाकर खाली कोच को तय स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब इस रेल कोच को रेस्टोरेंट में परिवर्तित करने का काम अंतिम स्वरूप किया जा रहा है.
रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना
आपको बता दें कि रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत सबसे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आंध्र मंडल में आसनसोल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में डिजाइन की गई थी. वहां रेलवे के दो पुराने मेमो रेल कोच को मॉडिफाई कर उसे रेस्टोरेंट के रूप में परिवर्तित किया था. इस सफलता के बाद अब इस कार्य को अन्य स्टेशनों पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इसी तर्ज पर रेल कोच रेस्टोरेंट बरेली के इज्जतनगर रेलवे मंडल के सर्कुलेटिंग एरिया बन रहा है.
दिसंबर तक रेस्टोरेंट हो जाएगा शुरू
जनसंपर्क अधिकारी इज्जत नगर मंडल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रेल कोच रेस्टोरेंट दिसंबर में कभी भी शुरू हो सकता है. पुराने कोच को रेस्टोरेंट में परिवर्तित किया जा रहा है. इसके दो प्रवेश द्वार रहेंगे. पहला इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर और दूसरा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रहेगा. पहला कोच कैफे एरिया रहेगा, तो दूसरे कोच को लांज में तब्दील किया जा रहा है. जबकि बीच में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bareilly news, Indian Railways, UP newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 11:23 IST