पूर्णिया: शाम में चाचा के घर गया था टीवी देखने सुबह शौचालय की टंकी से मिली मासूम की लाश

Purnia news: परिजनों ने बताया कि बच्चा कल 3:00 बजे दिन से लापता था. कल वह अपने पुराने घर की तरफ चाचा के यहां टीवी देखने गया हुआ था. उसके बाद लौट कर नहीं आया. जब हर तरफ खोज की गई तो पुराने घर के पास ही सुनसान घर के एक शौचालय की टंकी से बच्चे ध्रुव का शव बरामद हुआ है. परिजनों के मुताबिक, शव को देखने से लगता है कि किसी ने गला दबाकर बच्चे की हत्या की है.

पूर्णिया: शाम में चाचा के घर गया था टीवी देखने सुबह शौचालय की टंकी से मिली मासूम की लाश
हाइलाइट्सधमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक कलह का लग रहा. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है. परिजनों ने अभी FIR नहीं दर्ज कराई. पूर्णिया. पूर्णिया के धमदाहा थाना के धमदाहा दक्षिण टोला में जमींदार यादव का इकलौता बेटा ध्रुव कुमार (11) की बेरहमी से हत्या कर उसका शव शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया. इस वारदात के विरोध में आक्रोशित लोगों ने करीब 2 घंटे तक लोहिया चौक के पास धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा कल 3:00 बजे दिन से लापता था. कल वह अपने पुराने घर की तरफ चाचा के यहां टीवी देखने गया हुआ था. उसके बाद लौट कर नहीं आया. जब हर तरफ खोज की गई तो पुराने घर के पास ही सुनसान घर के एक शौचालय की टंकी से बच्चे ध्रुव का शव बरामद हुआ है. परिजनों के मुताबिक, शव को देखने से लगता है कि किसी ने गला दबाकर बच्चे की हत्या की है और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ रमेश कुमार समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचा और आश्वासन देकर जाम हटाया. धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने इस मामले में जल्द खुलासा करने और आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक कलह के कारण हत्या का लग रहा है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं धमदाहा के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चे के गोतिया के घर के पास एक सुनसान घर के शौचालय की टंकी से शव मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी तक परिजनों की तरफ से आवेदन नहीं मिला है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime Against Child, Family disputeFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:15 IST