Gujrat Assembly Election: कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना कहा पंजाब में आतंकवाद फिर से सर उठाने लगा चुनाव में बीजेपी को बताया अपना मुख्य प्रतिद्वंदी

पंजाब में गत मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद से आतंकवाद फिर से सिर उठाने लगा है. यह आरोप गुजरात के कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने शुक्रवार को लगाया. गुजरात में ‘आप’ के प्रवेश को कोई तव्वजो न देने की कोशिश के तहत शर्मा ने दावा किया कि असली लड़ाई उनकी पार्टी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले संगठन के पास इस पश्चिमी राज्य में कोई जनाधार नहीं है.

Gujrat Assembly Election: कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना कहा पंजाब में आतंकवाद फिर से सर उठाने लगा चुनाव में बीजेपी को बताया अपना मुख्य प्रतिद्वंदी
हाइलाइट्स कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर 'आप' पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि इस चुनाव में उनका सीधा मुकाबला केंद्रीय पार्टी बीजेपी से है. कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात में 'आप' का कोई जनाधार नहीं है. अहमदाबाद.  पंजाब में गत मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद से आतंकवाद फिर से सिर उठाने लगा है. यह आरोप गुजरात के कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने शुक्रवार को लगाया. गुजरात में ‘आप’ के प्रवेश को कोई तव्वजो न देने की कोशिश के तहत शर्मा ने दावा किया कि असली लड़ाई उनकी पार्टी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले संगठन के पास इस पश्चिमी राज्य में कोई जनाधार नहीं है. गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे (आप) अब महात्मा गांधी की भूमि गुजरात में राजनीति करना चाहते हैं. यह वही पार्टी है, जिसने पंजाब में सरकार बनाने के बाद गांधीजी की तस्वीरों को कार्यालयों से हटवा दिया था. लोग आप की कुछ गतिविधियों पर भी सवाल उठा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने आकर्षक वादे करके पंजाब में सरकार बनाई, लेकिन उनकी सरकार राज्य में स्थिति को संभालने में विफल रही है. शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब में आप सरकार के तहत आतंकवाद सिर उठा रहा है. राजस्थान के विधायक शर्मा ने आप को ‘भाजपा की बी टीम’ करार दिया और दावा किया कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के नेतृत्व वाले संगठन से प्रतिस्पर्धा कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं रहा है. राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री शर्मा ने कहा कि गुजरात में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा और आप दौड़ में नहीं है, क्योंकि राज्य में उसका कोई जनाधार नहीं है. मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी के मुद्दों पर राज्य में भाजपा सरकार को घेरने के लिए शर्मा ने 10 सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच प्रतीकात्मक ‘गुजरात बंद’ की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी व्यापारियों और दुकानदारों से 10 सितंबर को विरोध के रूप में चार घंटे के लिए अपना कारोबार बंद करने की अपील करेंगे. हम बंद का आह्वान भाजपा सरकार की आंखें खोलने के लिए कर रहे हैं, क्योंकि लोग कीमतों में वृद्धि के कारण पीड़ित हैं.’’ पार्टी नेता ने कहा कि इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ता 27 अगस्त को राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेंगे. शर्मा ने कहा कि पांच सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ बैठक के लिए अहमदाबाद आएंगे. आप ने पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया. इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भगवंत मान के नेतृत्व में आप ने पंजाब में पहली बार अपनी सरकार बनाई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AAP, BJP, Congress, Gujrat newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 20:16 IST