IAF के विमान पर हुआ साईबर अटैक कौन कर रहा था म्यांमार में GPS स्पूफिंग
EXCLUSIVE SPOOFING: पाकिस्तान और म्यांमार बॉर्डर के पास स्पूफिंग के मामले पिछले कुछ साल में बढ़े हैं, जीपीएस जैम पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और म्यांमार की सीमा के करीब के इलाके दुनियां के टॉप पांच इलाकों में शुमार हो गई है. जहां स्पूफिंग के बढ़े हुए मामले सामने आए है. इस इलाके में 10 फीसदी एयरक्राफ्ट ने लो नेविगेशन एक्यूरिसी को रिपोर्ट किया है.
