संदीप घोष ने सुसाइड थ्योरी बनाने की कोशिश कीCBI की रिमांड नोट में बड़ा खुलासा

RG Kar Murder Case:

संदीप घोष ने सुसाइड थ्योरी बनाने की कोशिश कीCBI की रिमांड नोट में बड़ा खुलासा
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर सीबीआई ने रिमांड नोट में बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने शक जताया कि संदीप घोष ने पोलीग्राफी टेस्ट को चकमा देने की कोशिश की है और यही वजह है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद वह आरोपी का नार्को टेस्ट कराना चाहती है. सीबीआई अब तक संदीप घोष समेत 10 लोगों के पॉलीग्राफी टेस्ट करा चुकी है. केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को रिमांड पर ले लिया है. रिमांड नोट के मुताबिक, “संदीप घोष की पॉलीग्राफिक टेस्ट की जो रिपोर्ट सीएफएसएल ने तैयार की है उसके अनुसार इस मामले में कई सवालों के जवाब संदीप घोष ने जो दिये वो जांच को भटकाने वाले थे. सबसे अहम बात ये है कि ये ऐसे सवाल थे, जो इस केस के लिए बेहद जरूरी थे.” सीबीआई के मुताबिक संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल थे और उन्हें वारदात की जानकारी 9 अगस्त की सुबह 9.58 पर मिल गई थी, बावजूद उसके वह तुरंत हॉस्पिटल नहीं पहुंचे. संदीप घोष ने तुरंत फॉर्मल शिकायत नहीं दी। बल्कि बाद में कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल ( मेडिकल सुपरिटेंडेंट) के जरिये अस्पष्ट शिकायत दी गईं। सीबीआई के मुताबिक एफआईआर दर्ज कराने की भी कोशिश नही की बल्कि तुरंत एक सुसाइड थ्योरी बना दी गयी। जबकि मृतका के शरीर पर बाहरी चोट से साफ था कि मामला आत्महत्या का नही था। हमारे पास मौजूद है शिकायत की वो कॉपी जो वाईस प्रिंसिपल( मेडिकल सुपरिटेंडेंट) ने ताला पुलिस स्टेशन के ओफिसर इंचार्ज अभिजीत मोंडल को लिख कर दी थी) इस शिकायत में लिखा है कि जैसा हमारे एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुमित रॉय तपदर, डिपार्टमेंट ऑफ रेस्पिरेटरी मेडिसिन ने आपको सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर फ़ोन पर बताया था कि पीजीटी 2nd ईयर की फीमेल छात्रा की बॉडी चेस्ट सेमिनार रूम में पाई गई है। आपसे अनुरोध है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाए… इस शिकायत से साफ है कि किस तरह शरीर पर गंभीर चोट होने के वावजूद अस्पताल की तरफ से जो शिकायत दी गयी उसमे कही भी हत्या और रेप का जिक्र तक नही किया गया था। Tags: CBI Probe, Kolkata Police, West bengalFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed