ITBP: 14 हिमवीरों को मिलेगा पुलिस पदक विशिष्‍ट सेवाओं के लिए 3 अफसरों को मेडल

President Police Medal: आईटीबीपी के कुल 14 अधिकारियों-जवानों का चयन राष्‍ट्रपति पुलिस पदक के लिए किया गया है. इसमें, 3 अधिकारियों को विशिष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक और 11 अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया जा रहा है. देखें पूरी लिस्‍ट...

ITBP: 14 हिमवीरों को मिलेगा पुलिस पदक विशिष्‍ट सेवाओं के लिए 3 अफसरों को मेडल
President Police Medal: स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के 14 हिमवीरों का नाम राष्‍ट्रपति पुलिस पदक के लिए किया गया है. इसमें उप महानिरीक्षक गिरीश चंद्र पुरोहित, उप म‍हानिरीक्षक पवन कुमार नेगी और कमांडेंट रोमेश भाटिया को विशिष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक के लिए किया गया है. इसके अलावा, 11 अन्‍य अधिकारियों एवं जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है. किस अधिकारी को मिला कौन सा पदक, पढ़ें लिस्‍ट… विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक उप महानिरीक्षक गिरीश चंद्र पुरोहित उप महानिरीक्षक पवन कुमार नेगी कमांडेंट रोमेश भाटिया यह भी पढ़ें: पुलिस पदक से अलंकृत होंगे CISF के 39 जांबाज, सराहनीय सेवाओं के लिए चुने गए AIG अखिलेख-सुधीर, देखें पूरी लिस्‍ट.. स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ के 39 जांबाजों को राष्‍ट्रीय पुलिस पदक के लिए चुना गया है. सीआईएसएफ के किस अधिकारी को किस पदक से अलंकृत किया गया है, जानने के लिए देखें पूरी लिस्‍ट . सराहनीय सेवाओं के लिए पदक उप महानिरीक्षक संजय कुमार गुरुदीन कमांडेंट बेनुधर नायक पुरोहित उप कमांडेंट कैलाश चंद्र भट्ट सेकेंड इन कमांडे अजय कश्यप इंस्पेक्टर हरीश चंद्र इंस्पेक्टर चंद्र शेखर भट्ट सब इंस्पेक्टर प्रेम लाल सूबेदार मेजर सतविंदर सिंह सहायक उप निरीक्षक पुरूषोत्तम सिंह सूबेदार मेजर हरक सिंह रावत इंस्पेक्टर हरिओम भारती Tags: 15 August, Independence day, ITBP jawanFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed