रूपौली उपचुनाव में अच्छे कैंडिडेट को करेंगे सपोर्ट पप्पू यादव RJD को टेंशन!
रूपौली उपचुनाव में अच्छे कैंडिडेट को करेंगे सपोर्ट पप्पू यादव RJD को टेंशन!
Bihar Rupauli assembly by-election: रूपौली उपचुनाव के लिए 14 जून यानी आज से 21 जून तक नामांकन की तिथि है. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है. वहीं, 10 जुलाई को मतदान यानी उपचुनाव होगा, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होना है.
पूर्णिया. बिहार में रुपौली विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. आज से 21 जून तक वहां नॉमिनेशन शुरू होगा. नॉमिनेशन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं, वहीं उपचुनाव को लेकर राजनीति भी काफी गर्म है. पूर्व विधायक बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा देकर राजद के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिस कारण यह सीट खाली हुई थी. इस बार के चुनाव में जहां राजद की टिकट से एक बार फिर बीमा भारती मैदान में उतरने की बात चर्चा में है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी जगह इस बार उनके पति अवधेश मंडल राजद के प्रत्याशी हो सकते हैं. चर्चा इस बात की है कि राजद की ओर से इन पति-पत्नी में से ही कोई उम्मीदवार होंगे. वहीं, जदयू प्रत्याशी के रूप में संभावित नाम में कलाधर मंडल की चर्चा जोरों पर है. इधर, पूर्व विधायक व लोजपा नेता शंकर सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं.
रुपौली चुनाव के बाबत सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह उपचुनाव सेमीफाइनल होगा और वह अच्छे प्रत्याशी को सपोर्ट करेंगे. वह तो चाहेंगे कि वहां कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारे. हालांकि गठबंधन में यह सीट बीमा भारती के खाते में रही है. तो राजद वहां से एक बार फिर बीमा भारती को ही चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. वहीं, इस बाबत पूछे जाने पर बायसी के राजद के विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन ने कहा कि बीमा भारती पिछले 20 सालों से वहां से चुनाव जीतती रही हैं. वह काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए उनकी दावेदारी भी मजबूत है. राजद को उम्मीद है कि इस चुनाव में वहां से उसकी जीत होगी.
बता दें कि रूपौली उपचुनाव के लिए 14 जून यानी आज से 21 जून तक नामांकन की तिथि है. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है. वहीं, 10 जुलाई को मतदान यानी उपचुनाव होगा, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होना है. रूपौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 313599 है जिसमें महिला मतदाता 151895 और पुरुष मतदाता 161688 हैं. अन्य मतदाता 16 हैं.
यह भी बता दें कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन प्रखंड-रूपौली, भवानीपुर और बड़हरा कोठी पड़ता है. कुल मतदान केद्रों की संख्या 321 है, जबकि कुल भवन जहां मतदान होना है 162 है. इनमें रूपौली में 72 भवन में 152 बूथ बनाए गए हैं. वहीं, भवानीपुर में 57 भवन में 111 बूथ और बडहरा कोठी में 33 भवन में 58 बूथ बनाए गए हैं.
Tags: Lok Sabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed