बांके बिहारी मंदिर में गर्मी में सजता है फूल बंगला विदेशों तक से आते है फूल
बांके बिहारी मंदिर में गर्मी में सजता है फूल बंगला विदेशों तक से आते है फूल
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने लोकल 18 को बताया कि 108 दिन फूल बंगला सजाया जाता है. भक्त की श्रद्धा और क्षमता के अनुसार वे फूल बंगला सजवाते हैं.
मथुरा. उत्तर प्रदेश के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में गर्मी आते ही फूल बंगला सजना शुरुआत हो जाता है. ठाकुर जी को 108 दिन शीतलता देने के लिए बंगला सजाया जाता है. दरअसल गर्मी शुरू होते ही लोग अपने आराध्य के लिए तरह-तरह के उपाय करना शुरुआत कर देते हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में गर्मी आते ही मंदिर में फूल बंगला भक्त सजवाना शुरू कर देते हैं. गर्मी के समय हर वर्ष बिहारी जी मंदिर में फूल बंगला सजवाया जाता है. वहीं फूल बंगला सजवाने के पीछे क्या मान्यता है, इसकी जानकारी मंदिर के सेवायत पुजारी ने दी.
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने लोकल 18 को बताया कि 108 दिन फूल बंगला सजाया जाता है. भक्त की श्रद्धा और क्षमता के अनुसार वे फूल बंगला सजवाते हैं. उन्होंने बताया कि पहले केवल शाम को बंगला सजता था. ठाकुर जी को खुशबूदार फूलों में विराजमान कराया जाता है. फूल बंगला सजाने के लिए मथुरा के साथ-साथ अलीगढ़, आगरा और बेंगलुरु से फूल मंगाए जाते हैं. कुछ फूल ऐसे हैं, जो विदेश से आते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा रायवेल फूल का उपयोग बंगला सजाने में किया जाता है. गुलाब, गेंदा, चमेली ये फूल भी बंगला बनाने के काम में लिए जाते हैं.
अब अगले साल आएगा भक्तों का नंबर
सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने यह भी बताया कि भक्त अपनी श्रद्धा और आस्था के अनुसार फूल बंगला सजाते हैं. जिसकी जैसी श्रद्धा है, वो उसी प्रकार का बंगला सजवाता है. 108 दिन तक भगवान बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगले का कार्यक्रम चलता है. इस साल फूल बंगले सजवाने की बुकिंग पूरी हो चुकी है. अगले साल जो भक्त रह गए हैं, उनका नंबर आएगा. भक्तों को अब ठाकुर जी के बंगले सजवाने के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा.
बिहारी जी के मनमोहन को सजाते हैं बृजवासी
शालू गोस्वामी ने बताया कि भगवान बांके बिहारी के मंदिर के जिस प्रांगण में बंगला सजाया जाता है, उसे बाहर के कारीगर सजाते हैं. ठाकुर जी के मनमोहन को भी बड़े ही दिव्या और भव्यता के साथ सजाया जाता है. इसकी खास बात यह है कि ठाकुर जी के मनमोहन को केवल बृजवासी ही सजाते हैं. ठाकुर जी बृजवासियों के अलावा अपने मनमोहन को किसी से सजवाना नहीं चाहते हैं.
Tags: Local18, Lord krishna, Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed