समयसीमा में पूरा हो जेवर एयरपोर्ट का काम सीएम योगी ने दिए निर्देश
समयसीमा में पूरा हो जेवर एयरपोर्ट का काम सीएम योगी ने दिए निर्देश
Noida International Airport: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया की काम तय समय सीमा में ही पूरा किया जाए.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न चल रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को निर्धारित समयसीमा के अंदर, गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.
किसी बाधा को शासन को करें सूचित
सीएम योगी ने जिला प्रशासन, यमुना प्राधिकरण और एयरपोर्ट निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि अगर निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो उसे तुरंत शासन स्तर पर सूचित किया जाए और उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना चाहिए.
भूमि अधिग्रहण में समस्या आने पर शांति से हल निकालें: सीएम योगी
सीएम ने विशेष रूप से उन गांवों पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर देने को कहां जहां भूमि अधिग्रहण में समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ग्राम वासियों के साथ शांतिपूर्ण बातचीत कर समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए. सीएम योगी ने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि बाहरी लोग ग्रामवासियों को किसी प्रकार से भ्रमित न कर पाएं. उन्होंने भूमि अधिग्रहण के अनुभव से सीख लेने के लिए यूपीडा के सहयोग का भी सुझाव दिया।
कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस
सीएम योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को सड़कों के साथ-साथ रेल, मेट्रो और अन्य परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण पर भी जोर दिया ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जो न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी खोलेगा.
Tags: Local18, Noida International Airport, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed