एक रेपिस्ट पुलिस की गोली से मरा दूसरे के घर पर चला बुलडोजर

Mathura Latest News: पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. यूपी में एक बदमाश की पुलिस की गोली से मौत हो गई. तो वहीं एमपी में प्रशासन ने रेप के एक आरोपी के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया. दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एक रेपिस्ट पुलिस की गोली से मरा दूसरे के घर पर चला बुलडोजर
मथुरा. उत्तर प्रदेश में एक रेपिस्ट की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. तो वहीं, मध्य प्रदेश में दूसरे रेपिस्ट के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया. दोनों बदमाशों ने रेप के वारदात को अंजाम दिया था. एमपी के रहने वाले बदमाश ने शादी के मंडप से दुल्हन का अपहरण कर लिया था. इधर, यूपी के बदमाश ने 65 साल की बुजुर्ग के साथ हैवानियत कर लूटपाट की थी. उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार रात रेप के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें गोली लगने से उसकी मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज नाम के बदमाश ने बीती 26 मई को एक 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया था. उसे मोटर साइकिल पर लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर रेप किया. उसके गहने लूटकर फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन वह शौचालय जाने के बहाने पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था. यह भी पढे़ंः Heatwave In India : हिल स्टेशन में बरस रहे हैं शोले, देहरादून की हालत जानकर चौंक जाएंगे आप यूपी पुलिस बदमाश मनोज की तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इसके बाद पुलिस को उसकी खबर मिल गई. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जबावी फायरिंग में वह घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बीते दिनों शादी के मंडप से दुल्हन के अपहरण की घटना हुई थी. इसमें बदमाश सलीम खान उर्फ ​​कालू ने गुंडों के साथ लड़की के घर जाकर परिजनों से मारपीट की थी. तलवार की नोंक पर उसका अपहरण करने की कोशिश की थी. बदमाश ने युवती के साथ रेप किया और अश्लील वीडियो भी वायरल किया था. मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्शन लिया था. इसमें इलाके के थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था. अब एमपी पुलिस ने शुक्रवार को सलीम खान उर्फ कालू के मकाने को खाली करने का नोटिस दिया. इसके बाद उसके अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया. Tags: Crime News, Mathura news, Mp news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed