इस अग्निवीर ने तो गजब कर दिया 17 दिन में 1100 किमी दौड़कर पहुंचा महाकुंभ

Maha Kumbh Inspiring Story: जहां आस्था होती है, वहां आत्मबल के आसरे हर बाधा को पार कर लेता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया बिहार के सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के रामनगर कौशलीपट्टी निवासी रूपेश धावक ने. अग्निवीर चयनित युवा रूपेश ने 1100 किमी की दूरी केवल दौड़कर पूरी की और प्रयागराज के संगम में स्नान कर महाकुंभ की अपनी आस्था को चरम पर पहुंचाया.

इस अग्निवीर ने तो गजब कर दिया 17 दिन में 1100 किमी दौड़कर पहुंचा महाकुंभ