कांग्रेस ने AIMIM को बताया बीजेपी की बी टीम जयराम रमेश बोले- ओवैसी को भगवा पार्टी से मिल रहा ऑक्सीजन
कांग्रेस ने AIMIM को बताया बीजेपी की बी टीम जयराम रमेश बोले- ओवैसी को भगवा पार्टी से मिल रहा ऑक्सीजन
Hyderabad New: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम को भाजपा से ‘ऑक्सीजन मिलता है’ और बदले में वह भगवा पार्टी को ‘बूस्टर डोज’ देती है.
हाइलाइट्सकांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने AIMIM पर लगाया बड़ा आरोपजयराम रमेश ने कहा- एआईएमआईएम को बीजेपी से मिलता है 'ऑक्सीजन'
हैदराबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की भाजपा के साथ सांठ-गांठ है और वह केवल उनकी पार्टी का वोट काटती है. रमेश ने यह बात असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के गढ़ हैदराबाद में कांग्रेस की ‘भारत-जोड़ो’ यात्रा पहुंचने पर की. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम को भाजपा से ‘ऑक्सीजन मिलता है’ और बदले में वह भगवा पार्टी को ‘बूस्टर डोज’ देती है.
ओवैसी के गढ़ माने जाने वाले हैदराबाद में कांग्रेस की यात्रा के पहुंचने और भविष्य में ओवैसी की पार्टी के रुख के बारे में पूछने पर रमेश ने कहा कि वह राजनीतिक पार्टी है और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का हिस्सा थी, पहले वह कांग्रेस का इस्तेमाल करती थी और उसके लिए हमारी पार्टी ऑक्सीजन सिलेंडर थी और अब भाजपा उसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर है.
जयराम रमेश ने ओवैसी पर साधा निशाना
ओवैसी के बारे में जयराम रमेश ने कहा कि वह उनके अच्छे मित्र हैं और वह उनके साथ बहस करते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें भाजपा से ऑक्सीजन मिल रही है और भाजपा एआईएमआईएम को बूस्टर डोज दे रही है. वे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: AIMIM यूपी अध्यक्ष शौकत अली का विवादित बयान, बोले- हम तो 3 शादी करते हैं, लेकिन तुम तो…, केस दर्ज
उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम लोकतांत्रिक देश हैं, वे चुनाव लड़ते हैं. उनका काम चुनाव लड़ना और कांग्रेस का वोट काटना है. हर राज्य में वे ऐसा करते हैं. वे जाते हैं, अभियान चलाते हैं और कांग्रेस का वोट काटते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Asaduddin owaisi, Jairam rameshFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 16:16 IST