किसानों के मसीहा और बेधड़क चालमोदी की चुप्‍पी में छुपी है ट्रंप की बौखलाहट

Trump Tariff: डोनाल्‍ड ट्रंप सत्‍ता संभालने के बाद से हर देश को टैरिफ का धौंस दिखाकर उन्‍हें अपनी शर्तों पर व्‍यापार समझौते करने के लिए मजबूर करने में जुटे हैं. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की इस पॉलिसी का अपने अनोखे डिप्‍लोमेसी से जवाब दिया है.

किसानों के मसीहा और बेधड़क चालमोदी की चुप्‍पी में छुपी है ट्रंप की बौखलाहट